तबाही

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार की शाम को अचानक मौसम बदला और आंधी, तूफ़ान, बारिश के साथ तेज़ ओला वृष्टि से कई वृक्ष, दीवार और घर गिरे, फ़सल को भी भारी छती हुई लेकिन इस दौरान कुदरत से सर्वाधिक कहर बरपाया और आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आने से दो अलग- अलग घटनाओं में चार लोगों की असामयिक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पहले मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवार टोला हिटली बांध निवासी गंगो किस्कू (उम्र करीब 50 साल) का शाम को मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गया। वहीं दूसरी दिल दहला देने वाली वज्रपात की घटना बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा में देर शाम को घटी। जिसमें पदमा के ही रहने वाले तीन जन नन्दलाल साहू और उनके फुफेरा भाई शिवपूजन साहू तथा इन दोनों के नजदीकी राजकुमार साहू का आकस्मिक मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इनके परिवार में नया चार पहिया वाहन खरीददारी हुआ था। जिसका भद्रकाली मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना कराया था। शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने के लिए नहीं जाना था इसे लेकर बकरा खरीदने के लिए सभी निकले थे इसी दौरान तीनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चुरचू और पदमा में मृतक के परिवार में मातम का माहौल है और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर मृतकों के शव को हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। शुक्रवार को सभी का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा । बेहद मर्माहत करने वाली और दिल को झकझोर देने वाली घटना की जानकारी के पश्चात हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर तत्काल उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों का ढांढस बंधाया एवं हरसंभव सहयोग में जुटे दिखे। सांसद मनीष जायसवाल ने सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही ईश्वर से आपदा से प्रभावित परिवारों को इस विकट दुःख और असहनीय पीड़ा की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना भी किया। सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया कि सभी मृतक के पीड़ित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा प्रदान करें एवं अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसल नुकसान की भरपाई करते हुए उन्हें भी उचित मुआवजा दें। उन्होंने आम- आवाम से अपील करता हूं कि ऐसे खराब मौसम में विशेष सतर्कता और सावधानी ज़रूर बरतें एवं सुरक्षित स्थान में शरण लें। जब भी बदल गरजे या आधी तूफान के साथ बारिश हो तो पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए, राहगीर कहीं रुक जाएं एवं मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा जरूर करें।

Leave a Comment