पाकुड़ संवाददाता पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, बीपीओ, अभियंताओं के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने मनरेगा के तहत गड्ढा कोड़ो महाअभियान में एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, ट्रेंच कटिंग शुरू कराने और सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत तीन प्रखंडों में 1500 एकड़ लक्ष्य तीन दिन में पूरा करने को कहा गया।
अबुआ एवं जनमन आवास योजनाओं की अंतिम किस्त भुगतान सुनिश्चित करने, पीने के पानी हेतु चापानल मरम्मत तेज करने तथा 14वीं-15वीं वित्त योजनाओं की राशि समय पर व्यय करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया समेत सभी प्रखंड अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।