हाथकाठी प्राथमिक विद्यालय में खराब चापाकल, बच्चों को पेयजल के लिए हो रही परेशानी

हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिन्दी में चापाकल खराब होने के कारण विद्यालय के बच्चों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बच्चों को पानी के लिए दूर स्थित गांव के चापाकल पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां पहले से ही ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मुख्यालय से सटे होने के बावजूद कई दिनों से चापाकल खराब पड़ा है। इसकी सूचना पीएचईडी विभाग को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से गैर सरकारी मिस्त्री को भेजा जाता है, जो मरम्मत के एवज में अत्यधिक पैसे की मांग करता है। इससे साफ है कि विभागीय लापरवाही के कारण विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही एमडीएम योजना के संचालन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

विद्यालय प्रबंधन ने शीघ्र पहल की मांग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित पेयजल सुलभ हो सके।

Leave a Comment