जलमीनार किया जा रहा दुरुस्त, बीडीओ ने किया निरीक्षण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हिरणपुर

हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत भवन के समीप स्थित जलमीनार को दुरुस्त किया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण करने बीडीओ टुडु दिलीप मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से बचने के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जलमीनारों को चेक कराकर ठीक कराया जा रहा है।

बीडीओ दिलीप ने आगे बताया कि जलमीनारों को सही तरीके से दुरुस्त करने के बाद संबंधित पंचायत सचिव का नंबर बोर्ड पर लिखा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यदि जलमीनार खराब हो, तो पंचायत सचिव को इसकी जानकारी जल्दी से मिल सके और जलमीनार समय पर ठीक हो सके।

यह कदम ग्रामीणों को पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि गर्मी में किसी प्रकार की पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment