नारगीटोला में डीएमएफटी योजना में भ्रष्टाचार : पीसीसी सड़क निर्माण में गडबड़ी, ग्रामीणों की जांच की मांग

महेशपुर संवाददाता / निर्मल कुमार

महेशपुर प्रखंड के बाबूदहा पंचायत स्थित नारगीटोला गांव में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) योजना के तहत बनी पीसीसी सड़क में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस सड़क का निर्माण गाइडलाइनों का उल्लंघन करते हुए किया गया है, जहां पर न केवल सफाई की गई थी, बल्कि घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण को दो महीने से भी कम समय हुआ है, लेकिन सड़क की ऊपरी परत का सीमेंट उखड़ने और गिट्टी की परत बाहर आने की समस्या अब स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि यह लंबे समय तक टिकेगी या फिर यह जल्द ही खराब हो जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, नारगीटोला इमली पेड़ से हंसा पोखरा तक इस सड़क का निर्माण 18 लाख, 20 हजार 801 की लागत से किया गया था। सड़क निर्माण की गड़बड़ियों के चलते अब ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पाकुड़ जिला के उपायुक्त से इस निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और सड़क निर्माण में सुधार किया जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस तरह के भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में गांव में कई अन्य योजनाओं का भी वही हाल होगा, जो इस सड़क का हुआ है। वे चाहते हैं कि अधिकारी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें ताकि उनके पैसे का सही उपयोग हो और सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

यह मामला क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए एक चुनौती है, क्योंकि यह मुद्दा ना केवल सड़क की गुणवत्ता से संबंधित है, बल्कि इस प्रकार के निर्माण कार्यों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी जल्द कार्रवाई करता है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।

Leave a Comment