हंटरगंज/चतरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चतरा सचिव के निर्देश पर वशिष्ठ नगर स्थित जोरी थाना परिसर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों की कानूनी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना था।
इस शिविर में कई छोटे-मोटे विवादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। शिविर में शामिल पीएलवी संदीप कुमार गुप्ता और सब इंस्पेक्टर दिलीप नामता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों जैसे दंतार, घंघरी, सलैया, पहाड़पुरा, जोरी, सरदम और चौखला से लोग आए थे। यहां लोगों ने मारपीट, गाली गलौज, जमीनी विवाद, घरेलू विवाद समेत अन्य मामलों में अपने-अपने मामले प्रस्तुत किए।
सभी पक्षों ने एक-दूसरे की बातें ध्यान से सुनने के बाद मध्यस्थता की प्रक्रिया को अपनाने की इच्छा व्यक्त की। इसके अंतर्गत, मध्यस्थों ने सभी पक्षकारों को समझाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप कई मामलों का सुलह के आधार पर निपटारा कर लिया गया। सभी प्रतिभागियों ने मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभों की सराहना की और सफल समाधान के लिए मध्यस्थों को बधाई दी।
मध्यस्थता शिविर को सफल बनाने में वशिष्ठ नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप नामता का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी पक्षकारों को सावधानी से समझा-बुझाकर एक सहमति तक पहुँचने में मदद की।