बच्चों के लापता होने की घटना से हड़कंप, परिजनों की चिंता और पुलिस की जांच जारी

हंणटरगंज संवाददाता

हंटरगंज/चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत गांव के चतरीमौव टोला से बुधवार शाम लगभग 7 बजे घूमने के लिए निकले दो बच्चों के लापता होने की घटना सामने आई है। इस घटना से परिजन और ग्रामीण हतप्रभ हैं। दोनों बच्चे पिछले सात दिनों से घर से लापता हैं, जिससे परिवार का हर सदस्य चिंता में है।

घटनाक्रम की जानकारी
परिजनों के अनुसार, 02 अप्रैल की शाम को बाबूलाल भुईयां का 16 वर्षीय पुत्र रामबिरबल भुईयां और राजेश भुईयां का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान दोनों बच्चे अचानक गांव से गायब हो गए। मजदूरी कर लौटने पर परिजनों को बच्चों के लापता होने की सूचना मिली, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई।

लापता बच्चों की पहचान
रामबिरबल भुईयां, जो नौवीं कक्षा का छात्र है, और सुभाष कुमार, जो सातवीं कक्षा में पढ़ता है, दोनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरधारा के छात्र हैं। दोनों के परिवार एक दूसरे के करीब रहते हैं, जिससे उनकी गायब होने की खबर ने पूरे गांव में चिंता का माहौल बना दिया है।

परिजनों की अपील
पिछले एक सप्ताह से अनवरत खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो सुभाष के पिता राजेश भुईयां और रामबिरबल के पिता बाबूलाल भुईयां ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से बच्चों को शीघ्र खोजने की अपील कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई
इस संदर्भ में हंटरगंज थानाप्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है और लापता बच्चों की तलाश हेतु सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी खोज में तेजी लाने की दिशा में कार्य कर रही है।

Leave a Comment