रामनवमी पर रोटी बैंक ने पेश की जनसेवा की मिसाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : रामनवमी के पावन अवसर पर रोटी बैंक दुमका द्वारा जनसेवा की एक मिसाल पेश की गई। शहर के व्यस्त टीन बाजार चौक पर रोटी बैंक की टीम ने श्रद्धालुओं के लिए जल, शरबत एवं प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया। रामनवमी के दिन सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर देखने को मिली। इस अवसर पर रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार के द्वारा ने टीन बाजार चौक पर एक सेवा शिविर लगाया, जहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा जल, शरबत एवं रामनवमी का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। गर्मी को देखते हुए यह पहल लोगों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुई। रोटी बैंक दुमका के संयोजक जतिन कुमार ने बताया कि संस्था सामाजिक सेवा को अपना धर्म मानती है, और ऐसे पावन अवसरों पर जनकल्याण के लिए आगे बढ़कर काम करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रोटी बैंक दुमका द्वारा अन्य सामाजिक सेवाओं का भी आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने रोटी बैंक की इस पहल की सराहना की और संस्था के सदस्यों का आभार जताया। यह आयोजन न केवल सेवा भाव का प्रतीक रहा, बल्कि रामनवमी की धार्मिक भावना को भी सार्थक रूप से दर्शाया। इस अवसर पर डीएसपी आकाश भारद्वाज, गोविंदा, सुमन झा अभिषेक रंजन आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें