पाकुड़ नगर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट समावेश के तहत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक के दौरान डीसी श्री कुमार ने प्रोजेक्ट समावेश के तहत डाले गए सभी आवेदनों को शीघ्र एंट्री करने और नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा कम फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनके साथ समीक्षा की जाए, ताकि यह कार्य समय पर पूरा हो सके।
इसके अलावा, उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अबुआ आवास और बिरसा हरित ग्राम योजना में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।









