रामनवमी के अवसर पर सांसद काली चरण सिंह कान्हा चाटिक प्रखंड के विभिन्न गांव का किया दौरा

शिव कुमार तिवारी
चतरा ब्यूरो

चतरा :– रामनवमी के पावन अवसर पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रामभक्तों व श्रद्धालुओं से भेंट की। उन्होंने टटरा, कान्हाचट्टी बाजार, कान्हाकला, राजपुर बाजार एवं कैन्डीनगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने लोगों को रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। श्री सिंह जी ने कहा कि रामनवमी न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि यह मर्यादा, धर्म और आदर्श जीवन की प्रेरणा भी देता है। इस अवसर पर चतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जनार्दन पासवान, चतरा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ जी , कान्हाचट्टी प्रखण्ड के समाजसेवी अरुण सिंह जी, चन्दन केशरी, विनय सिन्हा सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment