अष्टमी के अवसर श्री महावीर मंडल राँची महानगर द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया

सौरभ राय
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: रामनवमी के मौके पर राजधानी रांची राममय हो चुकी है इसी बीच श्री महावीर मंडल राँची महानगर द्वारा अष्टमी के अवसर पर राँची के विभिन्न इलाकों से आने वाले सभी अखाड़ाधारियों , जुलुश एवं ताशा पार्टी को संकटमोचन हनुमान मंदिर के समीप स्वागत मंच बना कर सबको पुष्कृत किया गया । गणेश वंदना कर एवं महानगर के महंत सूर्या नारायण त्यागी बाबा, सी पी सिंह , कुणाल अजमानी , मुनचुन राय , दिलीप सोनी ,रोहित शारदा,बादल सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया , विक्की छाबड़ा के भजन मंडली ने सनातन प्रेमियों के बीच समा बांध दिया हजारों भक्त झूमते दिखे । महानगर के स्वागत मंच पर पूर्व रात्रि विशिष्ट अतिथियों का आना जारी रहा मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की , पूर्व सांसद राम टहल चौधरी , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , सी पी सिंह , राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ , प्रदीप वर्मा , आदित्य साहू, राँची एसडीएम उत्कर्ष कुमार,एसएसपी चंदन सिन्हा , एवम गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र , तलवार एवं पगड़ी पहनाकर महानगर के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया ।

पुरस्कार निर्णायक मंडली में मुरारी लाल गुप्ता ,श्यामा नंन्द पांडेय , सिम्मी गोस्वामी रहे ।
आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेखर शरण , रमेश बाली ,रविन्द्र वर्मा, रवि प्रकाश टुन्ना , महेश सोनी , दिलीप स्वर्णकार , अनिल केशरी ,रोहित शारदा , बादल सिंह ,राहुल सिन्हा चंकी,अमरनाथ सरकार, रोहित पांडेय , कुणाल आनंद , बिपिन वर्मन , नीतीश मिश्रा , शैल चंद्रा , यश चंद्रा, राजेश्वर राजन,अमन सिंह,अनुज सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
उक्त बाते प्रवक्ता रोहित शारदा एवं बादल सिंह ने दिया।

Leave a Comment