संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव पुलिस व प्रशासन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बड़का प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारीयों सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त रूप से रामनवमी जूलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र के साथ साथ वर्षों से विवादित महुदी जूलूस के आस पास गांवों में फ्लैग मार्च किया गया और शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है वहीं संदिग्ध लोगों व सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है वहीं बड़कागांव वासियों से अपील की है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार मनाए और जूलूस व झांकी निर्धारित मार्ग से लाए और राम के आदर्शों पर चलकर त्योहार मनाए इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई और वैसे स्थानों पर पुलिस बलों की नियुक्ति भी की गई। इस फ्लैग-मार्च में मुख्य रूप से एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल मौजूद रहे।