बच्चों की लड़ाई में अभिभावकों की मारपीट का मामला पहुंचा थाना

लेखक: शिव कुमार तिवारी, चतरा ब्यूरो

चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटीकेवाल पंचायत अंतर्गत डुमरीखुर्द गांव में दो बच्चों के बीच विवाद ने अभिभावकों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे घटित हुई, जब एक महिला ने पुलिस को इस मामले में आवेदन दिया।

रूबी कुमारी, 30 वर्षीय महिला, ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी गोतनी रिंकू देवी और उनके तीन बच्चे उसके बेटे अमरजीत शर्मा के साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह अपने बेटे को बचाने गईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उनकी आंख के नीचे चोट आई है।

इस घटना के पीछे रिंकू देवी का भी पक्ष सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे और रूबी कुमारी के बेटे के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। रिंकू के अनुसार, जब वह अपने बच्चों को अलग करने गईं, तो रूबी कुमारी वहां आईं और उनके साथ भी मारपीट करने लगीं।

हंटरगंज पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक रिंकू देवी की ओर से कोई औपचारिक आवेदन नहीं दिया गया था। पूरे मामले में अभी और जानकारी आनी बाकी है।

Leave a Comment