रांची के भुताहा तालाब क्षेत्र में श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा आयोजित भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन महासप्तमी के दिन संन्यासीय तिथि के अनुसार बेलवरण पूजा एवं नव पत्रिका प्रवेश के साथ संपन्न हुआ। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन महासमिति के प्रमुख सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें किशोर साहू, रमेश सिंह, उदय साहू और राजकुमार गुप्ता शामिल थे।
उद्घाटन समारोह में सभी आगंतुकों का स्वागत महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे और महामंत्री गोपाल पारीक ने किया। उद्घाटन के समय महासमिति के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें किशोर साहू, रमेश सिंह, राजकुमार गुप्ता, उदय साहू, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय, मीडिया प्रभारी सौरभ राय, एवं अन्य सदस्य शामिल थे।
पूजा पंडाल के उद्घाटन के समय जानकारी देते हुए महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे और प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि पहले और दूसरे मंगलवारी को सफल आयोजन के बाद अष्टमी मंगलवारी को भक्त जीवंत बजरंगबली के दर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर 101 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू भोग का आयोजिन होगा, जिसे भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही ढोल नगाड़े और अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
विशाल विसर्जन शोभायात्रा, जो कि 07-04-2025 को आयोजित की जाएगी, इस समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा। इस शोभायात्रा के आयोजन ने स्थानीय समुदाय में उत्साह का संचार किया है।
इस भव्य उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों, जैसे सुरेश साहू, आलोक साहू, विशाल कृष्णा, एवं अन्य अनेक सदस्य उपस्थित थे, जिनका समारोह में विशेष सहयोग रहा।
इस उद्यम का मुख्य उद्देश्य न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाना है, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करना है। महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन सामुदायिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।