संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ईटहरी के मसूरिया में आयोजित होने वाले नौ अप्रैल को प्राकृतिक पर्व सरहुल में राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जहां इसकी तैयारी सरहुल कार्यक्रम कमिटीयों द्वारा जोर शोर से चल रही है। वहीं इस कार्यक्रम के बारे में ईटहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह सरहुल कार्यक्रम के मुख्य पाहन बबलू कुजूर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राकृतिक पर्व सरहुल कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरूवार को राज्य सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा को कमिटी के सदस्यों द्वारा आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने इस आमंत्रण पत्र को स्वीकारते हुए सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल होने की बात रखी। इस मौके पर नवनीत उरांव, अनिल लकड़ा, अमित एक्का, प्रवीण उरांव, प्रीतम किंडो सहित कई लोग मौजूद रहे।