500 महिलाओं एवं कन्याओं ने सर पर कलश रखकर किया नगर परिभ्रमण
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर में हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। यह कलश शोभायात्रा शंकरपुर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानीय पत्तीचक-पिरोजपुर पोखर एवं पिरोजपुर बायपास होते हुए पुनः हनुमान मंदिर के पास पहुंची। जहां गुरूधाम बौंसी से पधारे आचार्य मनोज कुमार मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश का स्थापना करवाया गया। पांच सौ से अधिक महिलाओं एवं कन्याएं द्वारा अपने माथे पर कलश रखकर नगर का परिभ्रमण करते हुए जय श्री राम, हर हर महादेव सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारे लगाए जा रहे थे। इस मौके पर विनय कुमार सिंह, ललन कुमार सिन्हा, शिव कुमार राणा सहित कई लोग मौजूद थे।