रामनवमी से पूर्व श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के द्वारा श्री रामनवमी मोहत्सव 2025 को सफल बनाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के सभी पदाधिकारियों के द्वारा श्री महावीर मंडल राँची के अंतर्गत पड़ने वाले सभी अखाड़ाधारियों, नेतृत्वकर्ताओ एवं पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में मुख्यरूप से, श्री महावीर मंडल राँची के मंत्री सुभाष साहू , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद , पूर्व मंत्री ललित ओझा , वरिष्ठ सदस्य राकेश सिंह एवं बिंदुल वर्मा , विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बीरेंद्र साहू , महावीर मंडल हिनू के मुन्ना लाल अग्रवाल , श्री महावीर मंडल चुटिया के नेतृत्वकर्ता कैलाश केसरी , श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे एवं महामंत्री गोपाल पारीक, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकील उर रहमान , वरिष्ठ समाजसेवी महेश चंद्रा , रमेश सिंह उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत महाबली हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दिप प्रज्वलित कर किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने किया एवं स्वागत मंडल के अध्यक्ष राम अनुज सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश केडिया ने किया । समारोह का संचालन राहुल सिन्हा चंकी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ललित ओझा ने दिया ।

इस अवसर पर राँची के सभी छेत्रो से आये सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ का स्वागत श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के पदाधिकारियो के द्वारा श्री राम नाम का पट्टा एवं माला पहनाकर किया गया ।
इस समारोह में सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ के द्वारा एक स्वर से श्री रामनवमी मोहत्सव 2025 के अवसर पर विशाल शोभायात्रा में भव्य रूप से मर्यादित तरीके से शामिल होने का निर्णय लिया गया ।सभी अखाड़ाधारियों से आग्रह किया गया कि पूरी तैयारी के साथ विधि विधान से पूजा करे एवं अपने अपने अखाड़ो में खेल का भी आयोजन करे और अपने मोहत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाए ।श्री मिश्रा ने सभी राम भक्तो से कहा कि सभी अखाड़ाधारी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी मोहत्सव 2025 के अवसर पर विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी आप सभी राम भक्त शोभायात्रा की तैयारी करे ।

सम्मान समारोह में इनकी रही उपस्थिति

श्री महावीर मंडल राँची के वरिष्ठ सदस्य राकेश सिंह , सुभाष साहू , शंकर साहू , विशुनदेव प्रसाद लीलू ,श्री महावीर मंडल राँची मंत्री दीपक ओझा ,राज किशोर ,राहुल सिन्हा चंकी ,प्रकाश चंद्र सिन्हा
अमित सोनी सहित कुल 256 अखाड़ों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment