मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 8 अप्रैल को झारखंड कैबिनेट की होगी बैठक

रांची (RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आगामी 8 अप्रैल को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जानकारी दी है।

इस बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस बैठक की सूचना दी गई है। इसके तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं व प्रस्तावों को मंजूरी देने का कार्य होगा और पहले से तैयार कई प्रस्ताव इस बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे।

पिछली बैठक में मंईयां योजना पर बड़ा कदम:

पिछली कैबिनेट बैठक, जो 25 मार्च को हुई थी, में मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों को वित्तीय सहायता देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। बैठक में सभी लाभुकों को राशि भेजने की मंजूरी दी गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आधार कार्ड यदि बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर भी लाभुकों को तीन माह तक प्रति माह 2500 रुपये, कुल 7500 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस निर्णय के कारण शुरुआत में केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना का लाभ मिला, जबकि 20.60 लाख लाभुकों के बैंक खातों का आधार से लिंक न होने के कारण स्थिति होल्ड पर रही।

Leave a Comment