संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ईद,सरहुल और रामनवमी भव्य रूप से मनाई जाती है काफी संख्या में लोग रांची के सड़कों में अपने परिवार जनो के साथ निकलते है ऐसे में असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जाए इसके लिए रांची पुलिस तैयारियों में जुट चुकी है। रांची के पुलिस लाइन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसके तहत पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई कैसे असामाजिक तत्वों से निबटे । बता दे सरहुल और रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है इसके लिए रांची पुलिस तैयार है ।अत्याधुनिक हथियारों से लैश पुलिस कर्मियों ने आज के मॉक ड्रिल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उपद्रवियों को संदेश है अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया जाएगा तो पुलिस सख्त कारवाई के लिए तैयार है – सीटी एसपी राजकुमार मेहता
मॉक ड्रिल के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रांची एसपी राजकुमार मेहता ने कहा रांची की जनता शांति पूर्वक त्योहारों को माना पाए इसके लिए पुलिस तत्पर है साथ ही साथ उपद्रवियों को संदेश है कि अगर त्योहारों के दौरान रांची के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। रांची पुलिस असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए तैयार है ।
त्योहारों को लेकर स्पेशल ब्रांच द्वारा अलर्ट जारी किया गया है
बता दे ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है स्पेशल ब्रांच के अलर्ट में बताया गया है कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने का कार्य कर सकते है।