डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर अब “वीर बुधु भगत यूनिवर्सिटी” करने का फैसला झारखंड सरकार द्वारा लिया गया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: वर्ष 2017 में रांची कॉलेज का नाम परिवर्तन कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रख दिया गया था। लेकिन आदिवासी छात्र संघ द्वारा इसका विरोध किया गया था। इस मुद्दे को लेकर हस्ताक्षर अभियान , झारखंड के राज्यपाल, झारखंड सरकार, एवं उच्च शिक्षा तकनीकी विभाग आदि में आदिवासी छात्र संघ के द्वारा लेटर पैड के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके फल स्वरुप एक झारखंड सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के सहयोग से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर अब “वीर बुधु भगत यूनिवर्सिटी” करने का फैसला स्वीकृत हुआ है। ज्ञात हो वीर बुधु भगत ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ कोल विद्रोह और लरका आंदोलन का नेतृत्व कर अपने प्राणों की आहुति दी थी।

आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने कहा, “यह न केवल वीर बुधु भगत के बलिदान को सम्मान देने का प्रयास है, बल्कि आदिवासी समाज की पहचान और गौरव को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प है।” हम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग को हृदय से बधाई देते हैं, जिनके संवेदनशील नेतृत्व और सहयोग से यह परिवर्तन संभव हो सका। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी इतिहास और संस्कृति को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

छात्र संघ के
अध्यक्ष अमृत मुंडा
कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम
उपाध्यक्ष वसीमअंसारी, अभिषेक राज , दीपिका कच्छप, सोनू ताती, सोनम लकड़ा सहित अन्य सदस्यों ने झारखंड सरकार का आभार जताया।

Leave a Comment