संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य टाइगर अनिल कुमार के हत्या का मामला तुल पकड़ चुका है उनके हत्या के विरोध में पिछले दिनों रांची बंद बुलाया गया वही उनके अंतिम संस्कार में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्व अनिल महतो के पैतृक गांव गागी पहुंचे। उन्होंने अंतिम संस्कार में पहुंचकर अनिल महतो को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसलिए लगातार अपराधिक मामले सामने आ रही – रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अनिल महतो की हत्या को पुलिस की नाकामी करार दिया है। उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी रांची शासन प्रशासन का गढ़ है वर्तमान में विधानसभा सत्र भी चल रही इस बीच रांची के कांके चौक में दिन दहाड़े एक युवा समाजसेवी सह जन नेता की हत्या कर दी जाती है। यह घटना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है सरकार को सुचारु रूप से चलाने के लिए इकबाल होना चाहिए यह सरकार निरंकुश सरकार साबित हो चुकी है।