पूर्व निर्धारित रुट के अनुसार ही जुलूस निकलेगा
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई
वाट्सअप पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट करने वालों व एडमिन पर होगी सख्त कार्रवाई
जुलूस व झांकी पर वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से रहेगी पैनी नजर
शिव कुमार तिवारी
चतरा ब्यूरो
चतरा समाहरणालय स्थित अपने सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में ईद, सरहुल, चैती छठ, रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी, अखाड़ा के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य से प्रखण्ड स्तर पर किए गए शांति समिति कि बैठक की जानकारी ली गई। प्रखण्डवार अखाड़ों और संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी ली गई। सभी ने बारी बारी से पूर्व में मनाये गए त्यौहारों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
बैठक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रखण्डो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देेशित किया गया कि अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनायेंगे।
उपायुक्त ने ईद, सरहुल, चैती छठ, रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने का अपील किया। यह पर्व आस्था तथा पवित्रता के साथ मनाया जाता है। उन्होने कहा कि सभी लोगों कि जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार सम्पन्न करायें। भाईचारे के साथ त्योहार मनायें और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें। प्रशासन विधि व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। प्रशासन के लिए सभी व्यवक्ति समान है। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट से बचे। साथ ही कहा कि जुलूस के लीडर एवं वोलनटिअर्स के नाम प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएं। जिससे किसी भी आवश्यक परिस्थितियों में संबंधित लोगों से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण किया जा सके। अगर मोटरवाहन एक्ट का अवहेलना देखा जाता है तो जिला परिवहन पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ट्रैफिक मैनेजमेंट से संबंधित कार्यों का निष्पादन सभी संबंधित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर करेंगे। उन्होने सभी को ईद, सरहुल, चैती छठ, रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं उम्मीद है कि आप सभी एक सभ्य नागरिक का परिचय देते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि पूर्व वर्ष की भाँती इस वर्ष भी नियमानुसार पारंपरिक रूप से त्यौहार मनाएं। सोशल मीडिया का मोनिटरिंग किया जा रहा है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही कहा वाट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने व बिना सत्यता के उसे आगे शेयर करनेवालो के उपर और वाट्सअप एडमिन के उपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सुरत में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करनेवालो उपद्रवियों को बख्सा नहीं जाएगा। वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी व जुलूस पर रहेगी पैनी नजर।
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस जिस मार्ग से आएगी उस मार्ग में खराब पड़े चापानल की मरम्मति करातेे हुए पेयजल की समूचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य से संबंधित अपनी आवश्यक पूरी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे समय रहते जुलूस में लोगों का उपचार किया जा सके।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि रूट वेरीफिकेशन के समय बिजली के तार पर ध्यान रखेंगे अगर कहीं पर विद्युत का तार लटकता हुआ पाया जाय तो उसे विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं सभी अखाड़ा के अध्यक्षों एवं सदस्यों को कहा गया कि सभी अपने अपने जुलूस निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे।
ईद, सरहुल, चैती छठ, रामनवमी पर्व को लेकर जिन अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटि लगाई गई है वे ससमय अपने-अपने स्थान पर तैनात होकर कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। अगर इसमे लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के उपर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा, सिमरिया, टण्डवा, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।