रांची : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों को तीखी चोट दी है। बुधवार रात करीब 10 बजे मिली गुप्त सूचना के बाद एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष छापामार टीम बनाई गई। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर रातभर चली कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम अनिकेत कुमार उर्फ सिनु, उसकी पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु, अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी और सोनू कुमार बताये गये। इन लोगों के पास से पुलिस ने कुल 33.18 ग्राम ब्राउन शुगर, 6.82 लाख रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो और एक स्कूटी जब्त की है। टीम ने सबसे पहले कुम्हार टोली, चूना भट्ठा स्थित अमित सोनी के घर में छापामारी की। जांच के दौरान उसके घर की दूसरी मंजिल में कपड़ों के बीच छिपाकर रखी गई 20.58 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह सासाराम के शाहिद नाम के शख्स से माल लाकर रांची में महंगे दाम पर बेचता है। वह कोई वैध कागजात भी नहीं दिखा सका।
अमित से मिली जानकारी के आधार पर रात लगभग ढाई बजे अखिल मेमोरियल स्कूल गली, रातू रोड में अनिकेत कुमार उर्फ सिनु के घर छापामारी की गई। कमरे में अनिकेत और उसका भाई सोनू मिले। दोनों की तलाशी में अनिकेत की पैंट से 10.20 ग्राम और सोनू की पैंट से 240 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।
घर की तलाशी में अनिकेत की पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नू भी पकड़ी गई। महिला पुलिस ने उसे उठाया तो वह सहयोग करने से बचती रही। बाद में जब उसका बिस्तर हटाया गया तो उसके साथ ही बिस्तर में 5,82,000 रुपये छिपाकर रखे मिले। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह रकम नशा बेचकर ही जमा की गई है। तीनों मिलकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे और सासाराम के पिंटू साह से माल लाते थे।
रातभर चली इस संयुक्त कार्रवाई के बाद पुलिस ने अनिकेत, अमित, सोनू और अनीशा को गिरफ्तार कर लिया। सभी पर सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या 647/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। अनिकेत और अमित दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट, छेड़खानी और एनडीपीएस के केस शामिल हैं।









