पीरपैंती प्रीमियर लीग में ज़ीनत एंटरप्राइजेज ने मारी बाजी !!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


पीरपैंती/भागलपुर

पीरपैंती के लक्ष्मीनारायण खेल मैदान में PPL (पीरपैंती प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम और फ़ाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को खेल गया! जिसका विधिवत् उद्घाटन् प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, मुखिया अरविंद साह, गुलफ़्सा प्रवीण , समाजसेवी जानिसार असलम उर्फ़ जिम्मी, अमित कटारुका, के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! जहां फ़ाइनल ज़ीनत एंटरप्राइजेज, एवं एजल वॉरियर के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए,ज़ीनत एंटरप्राइजेज ने एजल वॉरियर को 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का लक्ष्य दिया वहीं रनों का पीछा करने उतरी एजल वॉरियर 16 ओवर खेलते हुए 6 विकेट गंवा कर 223 रन ही बना पाए! एवं 12 रनों से मैच गवां दिए, मैच के दौरान उपहारों की भरमार रहा, कार्यक्रम के दौरान पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने विजय टीम को बधाई दी साथ हारे हुए टीम का हौसला बढ़ाया क्रिकेट को उत्साह एवं अनुशासन का खेल बताया साथ तमाम आयोजकों (मो. सज्जाद) एवं पूरे टूर्नामेंट सहयोग देने को लेकर संजीवनी गंगा संस्था एवं उसके पूरे टिम का आभार जताया! साथ जीते हुए टीम को ट्रॉफी के साथ 60000 हज़ार का चेक प्रदान किया गया, वहीं हारे हुए टीम को 40000, का चेक प्रदान किया गया ! इस दौरान, मैंने ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर एवं बेस्ट बेस्टमैन भी दिया गया, निर्णायक की भूमिका में मो. चिंटू विकास कुमार रहे, साथ उद्घोषक अनिल राय, राजिक, नौशाद वार्शी ने भूमिका अदा की ! इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव, गुंजन कुमार, सुल्तान,विजय कुमार साह, छोटू यादव उर्फ़ विधायक जी,साजिद (लाल) राजिक सैफ नसर शहीद, अनुज कुमार, सोनू मोनू, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे!

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें