संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
बॉलीवुड के सशक्त अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘फरार’ लेकर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रही यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में है और इसे विश्व प्रसिद्ध वेबसीरीज़ मनी हाइस्ट की टक्कर की फिल्म बताया जा रहा है।
फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ हॉलीवुड एक्टर इलिया वोलोक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पार्थ भालेराव और अभिनेत्री तृषा थोरस नज़र आएंगी। स्टारकास्ट के साथ इसका बजट, तकनीक और प्रस्तुति इसे खास बना रही है।
जानकारी के मुताबिक मनी हाइस्ट के संगीतकार इवान लाकामारा पहली बार किसी हिंदी फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर और एक गीत तैयार कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी फिल्म को वैश्विक स्तर का अनुभव दिलाने में मदद करेगी।
क्राइम थ्रिलर पर आधारित ‘फरार’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। कड़ी कहानी, अंतरराष्ट्रीय कलाकार और नवाज़ुद्दीन के दमदार अभिनय के चलते यह फिल्म रिलीज से पहले ही बॉलीवुड की चर्चित परियोजनाओं में शामिल हो चुकी है।









