राष्ट्रपति भवन में पुतिन संग डिनर में शामिल हुए शशि थरूर, बोले– माहौल दिलचस्प और शानदार | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष डिनर में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हुए। आधिकारिक कार्यक्रम में थरूर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने सामाजिक मंच ‘X’ पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि डिनर का माहौल बेहद अच्छा और दिलचस्प रहा तथा उन्हें वहां रहकर काफी आनंद मिला।

रिपोर्ट के अनुसार, थरूर ने रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ भोजन के दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने इस बातचीत को सार्थक और सकारात्मक करार देते हुए कहा कि ऐसे अवसर भारत और रूस के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने में मददगार होते हैं।

गौरतलब है कि इस विशेष डिनर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रण नहीं मिला था। कार्यक्रम सीमित गणमान्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें