तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब अनिवार्य होगी OTP वेरिफिकेशन | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट काउंटर बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही टिकट बुक कराते समय यात्री को अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी। रेलवे ने इस नियम को यात्रियों की सुरक्षा और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था देशभर में सभी ट्रेनों पर लागू की जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन चार्ट तैयार करने का समय भी बदल दिया गया है। अब चार्ट यात्रा शुरू होने से 4 घंटे पहले के बजाय 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इससे सीट उपलब्धता की स्पष्ट जानकारी पहले ही यात्रियों को मिल सकेगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार इस प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट 17 नवंबर से 52 ट्रेनों में लागू किया गया था, जिसे सफल माना गया है। इसके बाद अब इसे देशभर में विस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट बुकिंग के दौरान अपने मोबाइल नंबर सक्रिय रखें, ताकि OTP सत्यापन बिना किसी बाधा के पूरा हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें