जेल में बंद पूर्व पीएम से मिलने पहुंची बहन, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता |संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन डॉ. उस्मा खान को उनसे जेल में मुलाकात की अनुमति मिल गई। अडियाला जेल में हुई इस मुलाकात के बाद डॉ. उस्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इमरान खान शारीरिक रूप से ठीक हैं और उनकी सेहत बेहतर है।

हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एकांतवास में रखा गया है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। डॉ. उस्मा ने कहा कि जेल प्रशासन की ओर से कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं और परिवार को नियमित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों और राजनीतिक हलकों में फिर से बहस तेज हो गई है। कई लोग उनकी सुरक्षा और जेल में बरती जा रही सख्ती को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें