मन की बात के 128वें एपिसोड में ‘वोकल फॉर लोकल’ पर फिर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 128वें एपिसोड में देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवंबर माह प्रेरणादायी घटनाओं का साक्षी रहा है और देश के युवाओं, खिलाड़ियों तथा वैज्ञानिकों ने अपनी उपलब्धियों से राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी की नवाचार क्षमता का उल्लेख करते हुए ISRO की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका ध्यान उस वीडियो की ओर गया जिसमें कुछ युवा मंगल ग्रह जैसी परिस्थिति में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी आज तकनीक, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय पहल कर रही है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों और उद्यमों को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें।

कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता, विज्ञान, खेल और स्टार्टअप को लेकर भी कई प्रेरक उदाहरण साझा किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय समाज की रचनात्मकता और सकारात्मकता ही देश की असली ताकत है।

Leave a Comment

और पढ़ें