डॉक्टरों व युवाओं ने मिल कर बढ़ाया मानवता का मान
संवाददाता
गोड्डा : महागामा रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर मानवता और सामाजिक सरोकार का एक जीवंत उदाहरण बन गया। अस्पताल परिसर में लगे इस विशेष शिविर का नेतृत्व अस्पताल प्रभारी डॉक्टर ख़ालिद अंजुम ने किया। शिविर में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया।कार्यक्रम के दौरान अभिनव कुमार सिंह, रितिक जायसवाल और शाहिद आलम सहित कई युवाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। डॉक्टर खालिद अंजुम ने बताया कि महागामा क्षेत्र में अक्सर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस तरह के शिविर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे नेक कार्य में युवाओं की भागीदारी समाज के लिए प्रेरणा है। इससे न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है। रक्तदान करने आए युवाओं ने भी कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनके रक्त से किसी की जान बच सकती है। उन्होंने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को अस्पताल की ओर से प्रमाण–पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महागामा में आयोजित इस रक्तदान शिविर ने एक बार फिर साबित किया कि सामूहिक प्रयास और मानवीय भावना के सामने कोई भी कमी बड़ी नहीं होती।









