श्रीसांव‍ल‍िया सेठ मंदिर में चढ़ावे ने बनाए नए कीर्तिमान, दान राशि पहुँची 36 करोड़ के पार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांव‍ल‍िया सेठ जी मंदिर में इस बार दान की बरसात ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा अब तक की गणना में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये तक पहुँच चुका है, वह भी सिर्फ 4 राउंड की गिनती के आधार पर। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि को इस कुल में शामिल नहीं किया गया है।

मंदिर समिति के मुताबिक, इस वर्ष दान की कुल राशि आसानी से 40 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है, क्योंकि अभी कई स्रोतों से प्राप्त चढ़ावे की गिनती जारी है। इससे पहले दिवाली 2024 के बाद खोले गए दो महीनों के भंडार से 34 करोड़ 91 लाख रुपये निकले थे, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी।

भक्तों की बढ़ती आस्था और मंदिर की लोकप्रियता का अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि प्रत्येक वर्ष यहाँ दान की राशि में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि बढ़ती दानराशि को समाजसेवा, धार्मिक गतिविधियों और मंदिर के विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ उपयोग किया जाएगा।

श्रीसांव‍ल‍िया सेठ मंदिर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र है, जहाँ श्रद्धा और सेवा की परंपरा निरंतर बढ़ती जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें