संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
ACC मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत A ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए ओमान A को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद भारत A टीम गतिशील अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है, जबकि ओमान और यूएई की टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने संतुलित batting और disciplined bowling का प्रदर्शन कर जीत अपने नाम की।
ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का लक्ष्य दिया था। उनकी शुरुआत धीमी रही और भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाकर उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। ओमान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों के सामने खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला और निर्धारित ओवरों में वे सिर्फ 136 रन ही जोड़ सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत A ने शानदार शुरुआत की। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए रनगति को लगातार बनाए रखा। भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मैच के अंत तक भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही और ओमान के गेंदबाजों के पास कोई खास जवाब नहीं था।
टूर्नामेंट में अब भारत A सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें भी इस युवा भारतीय टीम से बढ़ गई हैं, जो टूर्नामेंट के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।









