कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को सीएम हेमंत सोरेन बनकर फोन, गोंदा थाने में FIR दर्ज—दुरुपयोग की आशंका पर जांच तेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर फोन कर परेशान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद ने रविवार को गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7439077614 से खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताकर फोन किया और अनुचित बातचीत की।

घटना शनिवार रात लगभग 9:50 बजे की है, जब कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को इसी नंबर से कॉल किया गया। कॉल की रिकॉर्डिंग जय प्रसाद ने पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपी है, जिसमें पूरी बातचीत साफ-साफ सुनी जा सकती है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रैक की जा रही है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि ट्रू कॉलर पर इस नंबर की पहचान ‘अभिजीत न्यू सीम जीम पीटी’ के नाम से दिखाई दे रही है। प्रारंभिक स्तर पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाने के बाद इसे गंभीर मामला मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना ना सिर्फ कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री को परेशान करने की कोशिश है, बल्कि झारखंड के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का भी प्रयास प्रतीत होता है।

एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि इससे पहले भी इसी नंबर से या इसी तरीके से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को परेशान किया जा चुका है। शिकायत में कहा गया है कि प्रभावशाली व्यक्तियों को किसी वीवीआईपी के नाम पर फोन कर परेशान करना बेहद चिंताजनक और कानूनन दंडनीय है।

पुलिस मामले की हर तकनीकी कड़ी पर गंभीरता से काम कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल करने वाले की पहचान उजागर होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के दुरुपयोग और भ्रामक कॉल पर रोक लग सके।

Leave a Comment

और पढ़ें