चिरोडीह, 06 नवंबर। बॉक्साइट श्रमिक संघ झारखंड द्वारा हिंडालको कंपनी के चिरोडीह कुजाम 1 एवं कुजाम 2 क्षेत्र में श्रमिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ ने हाल ही में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी श्रमिकों का आभार व्यक्त किया।
संघ के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की मांगों को गंभीरता से नहीं सुना गया और उन्हें पूरा नहीं किया गया, तो संघ एक ब्यापक और उग्र आंदोलन चलाने से पीछे नहीं हटेगा।
बैठक में श्रमिकों ने एकजुटता दिखाते हुए संघ के निर्णय का समर्थन किया। संघ ने कंपनी प्रबंधन से शीघ्र वार्ता करने और श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान प्रदान करने का आग्रह किया।









