पाकुड़। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में मसना नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्वीकृत इस पुल का आधारशिला 9 अक्टूबर, 2024 को रखा गया था। स्थानीय जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने इस मामले में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण 2019 से इस पुल की मांग कर रहे हैं, और योजना स्वीकृत होने के बावजूद कार्य का न शुरू होना गंभीर लापरवाही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल न होने के कारण उन्हें नदी पार करने में लगभग एक घंटे का अतिरिक्त समय लगता है, जिससे बरसात के दिनों में बच्चों, रोगियों और बुजुर्गों को विशेष कठिनाई होती है। पिंकी मंडल ने उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध किया है।
