रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, हथियार का जखीरा बरामद

रांची: रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। मुठभेड़ की घटना शुक्रवार की सुबह में हुई है दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी हुई है वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार का जखीरा बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि रांची के एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम जैसे ही खलारी इलाके में पहुंची अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की हुई है इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है। वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया है पुलिस आसपास के क्षेत्र में सघन अभियान चला रही है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment