अमेरिका में फिर तेलंगाना के छात्र की हत्या, 15 दिन में दूसरी वारदात से सनसनी; डलास में लुटेरों ने मारी गोली

वाशिंगटन ,06 अक्टूबर । अमेरिका में उच्च शिक्षा का सपना लेकर गए एक और भारतीय छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब तेलंगाना के किसी युवक को अमेरिका में अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिससे भारतीय समुदाय में सनसनी और असुरक्षा का माहौल है।
ताजा घटना में, हैदराबाद के एलबी नगर निवासी 25 वर्षीय पोले चंद्रशेखर की शुक्रवार सुबह डलास शहर में लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चंद्रशेखर ने हैदराबाद से बैचलर इन डेंटल सर्जरी (क्चष्ठस्) की पढ़ाई पूरी की थी और आगे की पढ़ाई के लिए हाल ही में अमेरिका गए थे।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम नौकरी कर रहे थे। शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन में घुसे और लूटपाट के इरादे से गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में चंद्रशेखर को सीने में दो गोलियां लगीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डलास पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
इस खबर के बाद हैदराबाद में चंद्रशेखर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ‘एक्सÓ पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीआरएस पार्टी के नेता हरीश राव ने भी घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।
इस घटना से ठीक 15 दिन पहले भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में तेलंगाना के ही एक अन्य युवक, मोहम्मद निजामुद्दीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। निजामुद्दीन 2016 में पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment