अमेरिका में उड़ान भरते ही आग का गोला बना हेलीकॉप्टर, हाईवे पर क्रैश होने से 3 गंभीर रूप से घायल

कैलिफोर्निया ,07 अक्टूबर । अमेरिका के कैलिफोर्निया में सोमवार शाम एक हेलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने से हड़कंप मच गया। यह हादसा सैक्रामेंटो में हुआ जब एक मेडिकल हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद हवा में ही आग का गोला बन गया और नेशनल हाईवे 50 पर जा गिरा। इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एक इमरजेंसी मेडिकल सर्विस का था और उसने पास के ही एक अस्पताल से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया और आसमान में आग के गोले में तब्दील होकर नीचे आ गिरा। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाडिय़ां और बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
सैक्रामेंटो की मेयर केविन ने इस घटना को बेहद भयानक बताया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 50 पर हेलीकॉप्टर गिरा था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment