पलामू में एक दिन में चार हत्याओं ने मचाई सनसनी, गांवों में मातम का माहौल

पलामू। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हत्या और संदिग्ध मौतों की लगातार चार घटनाओं ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पांकी, चैनपुर और पाटन थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों ने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी है।

पिता ने बेटे की गला रेतकर हत्या की

पांकीथाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त अमित ठाकुर ने अपने ही बेटे सूरज ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पिता घटना के बाद फरार हो गया है। पड़ोसियों ने बताया कि पत्नी के अलग रहने के बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था।

बेटे-बहू ने बुजुर्ग पिता की हत्या की

चैनपुर थानाक्षेत्र के कुदागा कला गांव में 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी का शव घर के पीछे बने शौचालय से बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के बेटे अनीश अंसारी और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। जमीन विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

नवविवाहिता की फंदे से लटकी लाश मिली

चैनपुर क्षेत्र केकरसो गांव में महज 13 महीने पहले शादी हुई पुनीता देवी (21) का शव फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे।

युवती की रहस्यमय मौत

पाटन थानाक्षेत्र के बरसैता गांव में प्रीति देवी (25) की संदिग्ध मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि पति सुनील पासवान ने तकिए से दबाकर उसकी हत्या की। मृतका दो नाबालिग बच्चियों की मां थी। इन घटनाओं ने पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment