मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े लाखों की डकैती

  • शटर बंद कर फरार हुए लूटेरे
  • लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

देवघर : देवघर जिले के मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में करीब छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने आज दिनदहाड़े लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, अपराधी बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया तथा उन्होंने उनके साथ मारपीट करते हुए हथियार दिखाकर सभी को डराया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक में रखे नकद रुपये, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान बैग में भर कर चलते बने। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बैंक के बाहर से शटर बंद कर मौके से फरार हो गए। लोगों को जब तक इसकी भनक लगी, तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से लूट की कुल रकम की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आशंका है कि लूटी गई राशि लाखों में हो सकती है।

बैंक लूट मामले में जाँच करने एसपी पहुँचे मधुपुर

मधुपुर एचडीएफसी बैक लूट मामले में जाँच करने देवघर एसपी कुमार सौरव बैंक पहुँचे । उन्होने बैंक कर्मियो से पूछताछ की।
वहीं एसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। लूट की रकम के संबंध में उन्होंने बताया कि जांच के बाद लूट की रकम का खुलासा किया जाएगा। इधर पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के टिटहिया बाँक से लावारिस अवस्था में एक बाइक बरामद की है संभावना जताई जा रही हें कि लुटेरो ने भागने के क्रम में बाइक छोड़ फरार हो गए ।
पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
साथ ही विशेष टीम भी बनाई गई है जो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment