मालदा मंडल ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, “स्वच्छता ही सेवा – 2025” के तहत कई स्थानों पर लगाए गए पौधे

मालदा, 21 सितम्बर 2025।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने “स्वच्छोत्सव” विषय पर आधारित राष्ट्रीय पहल “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के तहत रविवार को व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के साथ विभिन्न स्थानों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय संगठनों ने पौधारोपण किया।

मुख्य कार्यक्रम मालदा टाउन रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ, जिसका संचालन पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (EnHM) विभाग ने किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर शाखा अधिकारी, ERWWO के सदस्य, रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीआरएम ने स्वयं पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

इसके अलावा, जमालपुर स्टेशन, क्रू लॉबी एवं रेलवे कंज्यूमर डिपो आरसीडी जमालपुर, भागलपुर क्रू लॉबी और साहिबगंज के झरना कॉलोनी पार्क में भी इसी तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन स्थानों पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवी संगठनों ने मिलकर बड़ी संख्या में पौधे लगाए।

मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा—
“‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत निर्माण में योगदान दे रहे हैं। पेड़ लगाना सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य और खुशहाली की नींव रखना है।”

यह पहल मालदा मंडल की स्वच्छ और हरित वातावरण निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि ऐसे अभियान जनभागीदारी और सामूहिक प्रयास से ही सफल हो सकते हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment