चेन स्नैचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, चेन व बाइक बरामद

जमशेदपुर । साकची थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहबाज शेख उर्फ शाबु, साजिद भोख उर्फ अमान बिल्ला और वसीम अकबर उर्फ चंदु के रूप में हुई है। पुलिस ने छीनी गई चेन और अपराध में इस्तेमाल हुई काले रंग की बुलेट बाइक भी बरामद की है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अनुसार, 15 सितंबर को दत्ता डेकोरेटर के पास दो बाइक सवारों ने स्वर्णली कुमारी के गले से सोने की चेन झपट ली थी। जांच में पता चला कि शाहबाज और साजिद ने चेन छीनी थी, जिसे बाद में वसीम अकबर ने 11 हजार रुपये में खरीद लिया था।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेपा पुल के पास से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनके बयान के आधार पर चेन खरीदने वाले तीसरे आरोपी को भी हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment