श्रेया केशरी को मिला 2 लाख, लैपटॉप और मोबाइल, रिद्धिमा सुकृति को 1 लाख सहित सम्मानित
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने आज समाहरणालय सभागार में इस वर्ष 10वीं और 12वीं (जैक, सीबीएसई और आईसीएसई) बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय सेकेंड (आईसीएससी बोर्ड) टॉपर श्रेया केशरी के परिजनों 2 लाख रुपये का चेक, लैपटॉप और मोबाइल फोन प्रदान किया गया। साथ ही राज्यस्तरीय आर्ट्स थर्ड टॉपर (सीबीएससी बोर्ड) रिद्धिमा सुकृति को 1 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल फोन प्रदान किया गया। जिला प्रशासन की ओर से आज आयोजित सम्मान समारोह में जैक, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के पश्चात उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आपकी सफलता पूरे राज्य और जिले के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। ज्ञात हो कि जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में स्टेट टॉपर रहे विद्यार्थियों को तीन-तीन लाख रुपये, सेकंड टॉपर को 2-2 लाख रुपये और थर्ड टॉपर को 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।