मां भवानी दुर्गा पूजा समिति का बैठक सम्पन्न:रौनक़ राजपूत चौथी बार बने महानगर अध्यक्ष

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची : दुर्गा पूजा नजदीक है ऐसे में पूजा की तैयारी तेज हो चुकी है पूजा को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन समन्वय बनाकर पूजा को सफल बनाते है। इसी कड़ी में मां भवानी दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठ प्रेस क्लब में आयोजित की गई। बता दें, युक्त बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सभी प्रमुख पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समिति के कार्यकर्ता वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं को निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से रौनक़ राजपूत को एक बार फिर समिति का अध्यक्ष चुना गया। यह उनका लगातार चौथा कार्यकाल होगा।

भवानी प्रमुख
आयुष सिंह, राहुल गुप्ता

मुख्य संरक्षक
सी. पी. सिंह, कुणाल आज़मानी, रमेश सिंह, रोमित नारायण सिंह, ऋषि अजात सत्तू, संतोष सिंह, अशोक पुरोहित, राजा राम शाहदेव, सुमित सिंह, मुनचुन राय, कामाख्या सिंह, रोहित सिंह रोनी, आदर्श सिंह, राजेश साहू, रवि सिंह, छोटू सिंह सहित अन्य।

सह प्रमुख
प्रताप सिंह, रितु राज शाहदेव, भोलू सिंह, अभिषेक शाहदेव, अंकित राजपूत, शुभम, बिट्टू यादव, कृष सिंह, गौरव सिंह, सर्वेश सिंह, अमित कुमार, ऋषि कुमार, राहुल सिंह, मोहित सिंह, अंकित सिंह राजपूत, अभिमन्यु सिंह, सनी सिंह राठौर, शुभम् जयसवाल, शिवम् कुमार, अप्पू राज, ज्ञानदीप यादव, हर्ष सिंह राठौर, आरोहण मंडल, अर्जुन सिंह, किशव सिंह, अंशु राज शीना, मोहित यादव, लकी राज, हिमांशु सिंह, प्रिंस वर्मा, विशाल रजक, सत्यम सिंह, शौर्या राज, ऋषिकेश सरकार, कुंदन, ऋषि राज, अध्ययन सिंह, सेजल तिवारी, हिमांशु कुमार, अविनाश जायसवाल, मनोज कुमार, माणिक डॉलर, रिशु कुमार, अर्जुन सिंह, रोहित सिंह, शुभम कुमार, प्रियांशु सिंह, अभिनव राणा, ऋषब कुमार, प्रियांशु शर्मा, अभिराज, सकती सिंह, आरव कुमार, आयुष गुप्ता, पार्थ शर्मा, वैभव जैन, मानस पांडेय, रॉबिन आर्यन, टैनिस कुमार, प्रियांशु सिंह, देवकर सिंह, करण कुमार, सुमित वर्मा, पीयूष कुमार, अभिजीत सिंह, ऋषि राज, उज्ज्वल सिंह, मनीष सिंह, रोहित सिंह, आलोक शाहदेव, सौरव मिश्र, राज कुमार, कृष्णा पंडित, प्रतीक सिंह समेत बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल किया गया।

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों और युवाओं ने इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य व सुरक्षित तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment