संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने गिरिडीह प्रखंड के सेनादोनी पंचायत क्षेत्र में सीएनटी के दायरे में आने वाली कोल आदिवासियों की रैयती जमीन सहित स्थानीय लोगों के आम रास्ते की अवैध घेराबंदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। आज इसे लेकर बुढ़ियाटांड़ (सेनादोनी) एक मीटिंग हुई जिसकी अगुवाई करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि कई गरीब कोल आदिवासी परिवार, जो यहां के रैयत हैं, उनकी खतियानी जमीन स्थानीय कुछ दबंग लोगों के द्वारा जबरन घेर ली जा रही है। यही नहीं, इसी क्रम में बुढ़ियाटांड़ गांव के लोगों के लिए खेत-बहियार, तालाब, छठ घाट आदि जाने का पूर्वजों से चला आ रहा आम रास्ता व मवेशियों की अड़वार, खेल मैदान आदि भी घेरी जा रही है। इसका विरोध करने वालों के साथ दबंगई तथा मारपीट की जाती है। यह सरासर गलत और अन्याय पूर्ण है। कहा कि मीटिंग में सर्वसम्मति से गरीब कोल आदिवासी परिवारों तथा स्थानीय गरीबों और आम लोगों के हक में उनकी जमीन को बचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसके तहत सर्वप्रथम आगामी सप्ताह गिरिडीह के अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कोल आदिवासी परिवारों तथा आम लोगों के उपयोग की जमीन का सीमांकन कराने की मांग की जाएगी। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो इलाके के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर बुढ़ियाठंड में ही जमीन बचाओ आंदोलन के तहत जन अधिकार सभा की जाएगी। फिर भी बात नहीं बनी तो बाध्य होकर सैकड़ो-हजारों लोग अंचल कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने अंचल तथा जिला प्रशासन से इस मामले का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर गरीबों को उनका हक दिलाने की मांग करते हुए मीटिंग समाप्ति की घोषणा की।