जमशेदपुर में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी साज़िश

जमशेदपुर। जुगसलाई थाना पुलिस ने खरकई नदी रेलवे ब्रिज के पास से दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के आदेश पर जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों युवकों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान बागबेड़ा के हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई के शिवघाट रोड निवासी गणेश रजक उर्फ चूजा के रूप में हुई है। इनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभिषेक सिंह पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में नया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment