ड्रोन कैमरा करेगा निगरानी
हुड़दंगियों को सख्ती से निपटेगी पुलिस : थानाध्यक्ष ईकबाल हुसैन
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : दारू थाना में ईद ए मिलाद उल नबी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर दारू पुलिस ने थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन के नेतृत्व में गुरुवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में बैजनाथ प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी दारू हारून रशीद और कई जवान शामिल थे। हरली, जबरा, दारू रोड से होकर गुजरा। ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को लेकर काबिलासी हरली, दारू, गाड़ी साडम, हरली, पेटो,जबरा, पेपचो में फ्लैग मार्च ड्रोन कैमरा के साथ किया गया। अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरा से चेकिंग किया जा रहा है। दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन ने बताया कि ईद ए मिलाद उल नबी त्योहार को शांति पूर्वक मनाना है। पुलिस आपके साथ हमेशा खड़ी है। पुलिस असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखेगी। कोई व्यवधान उपद्रवी और असामाजिक तत्वों द्वारा डाला जाता है, तो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं ईद ए मिलाद उल नबी एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर ईकबाल हुसैन ने कहा कि ईद ए मिलाद उल नबी पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि सभी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन त्योहार के दौरान ग्रुप सेटिंग्स को ऑनली एडमिन मोड पर रखें, ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके। हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस कहा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने विभिन्न समुदायों के लोगों से आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान पुलिस अफसरों ने आम लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कहा कि कहीं भी यदि कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तत्काल दारू पुलिस को दी जाए। पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। ड्रोन कैमरा किया जाएगा सभी स्थल का निगरानी।