एसबीयू के आकाश बने गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर

सरला बिरला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे विवि के एमसीए, थर्ड सेमेस्टर के छात्र आकाश कुमार सिंह का चयन गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर के तौर पर किया गया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें गूगल ने सीमित समय सीमा के भीतर रु. 19,500 प्रति वर्ष वाले गूगल- वन एआई प्रो प्लान की सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस योजना में जेमिनी 2.5 प्रो, नोटबुक एलएम, इमैजेन 4, वियो 3, गूगल कैनवास, टू टीबी क्लाउड स्टोरेज जैसे अत्याधुनिक एआई टूल्स शामिल होंगे।

एसबीयू के छात्र के गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर के तौर पर चयन पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment