महेशपुर (संवाददाता) –
महेशपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान को लागू करने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समाज में सांस्कृतिक समरसता के साथ नेतृत्वकर्ता तैयार करना है, ताकि योजनाओं और सेवाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के मास्टर ट्रेनर उज्जवल रविदास व पेयजल स्वच्छता विभाग के कनिय अभियंता शुभेंदु मिश्रा ने कर्मयोगी अभियान पर विस्तृत जानकारी दी। इस अभियान के अंतर्गत प्रखंड के 93 आदिवासी व पहाड़िया बहुल गांवों का चयन किया गया है, जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाया जाएगा।
मौके पर सीओ संजय कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव, एई उत्तम वैध सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।