एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रांची में जेईई-नीट डिवीजन शुरू

रांची में ही पूरे होंगे स्टूडेंट्स के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने

रांची : पिछले दस वर्षों से प्री-नर्चर कॅरियर कातंडेशन (पीएनसीएफ) के रूप में सेवाएं दे रहा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने रांची में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। एलन रांची में नीट जेईई डिवीजन की शुरुआत 31 अगस्त से हो चुकी है। यहां चाणक्य बीएनआर होटल में आयोजित समारोह में यह घोषणा की गई। इस अवसर पर एलन के जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज व अथ अधिकारी भौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। एलन रांची वर्ष 2026 -27 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन, एडवांस्ड और नीट यूजी के वैच जनवरी माह से शुरू होंगे. मोके पर डॉ. विपिन योगी ने बताया कि फरवरी माह में एलन के कार्यक्रम में आए महेन्द्र सिंह धोनी से एलन ने रांची में सेंटर शुरूआत करने का वादा किया था। इस वादे को निभाते हुए एलन सत्र 2026-27 के प्रवेश के लिए जेईई नीट डिवीजन शुरू करने की षणा कर चुका है। अब रांची के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। रांची ने कोटा जैसा बंश शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल दिया जाएगा।
योगी ने झारखंड सरकार द्वारा कोचिंग रेगुलेशन बिल पारित करने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एलन, सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यार्थियों के कॅरियर को दिशा देगा। सेंटर हेड ने बताया कि रांची में हरमू, हवाई नगर व लालपुर कैमास में पढ़ाई होगी। जेईई-नीट के वैच जनवरी माह से लालपुर कैम्पस में होगा। स्टूडेंट्स एलन टेलेटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होंने कहा कि गत दस वर्षों में जूनियर डिवीजन से जो विश्वास एजन का राधी से जुड़ा है।

Leave a Comment